सन्नाटा छाया है , घौर सन्नाटा छाया है। कोरोना आया है ।।
कोरोना के आतंक से चारों और मौत का साया है।
खुले आसमान के नीचे वाइरस ने क़हर बरपाया है।
करे तो क्या करे इसके प्रकोप से हर कोई घबराया है।
सुनी गलियाँ, बंद दुकाने और घर के दरवाज़े, कोई देखने नहीं आया है।
जो मानव बाहर भटक रहा है, उसके लिए स्वयं यमराज आया है।
समझदारी छोड़ो भैया और जहां हो वही थम जाओं।
जो घर की चौखट के अंदर है, उसने मानो जीवन का बीमा करवाया है।
अपनी नैया को पार लगाना है तो थामो अपने कदमों को।
ताकि, जी सको अपने सपनो को और पा सको अपने, अपनो को।
सन्नाटा छाया है , घौर सन्नाटा छाया है। कोरोना आया है ।।
Kunal Jain View All →
Made in India, Serving Humanity, Living in Safety Harbor Florida, USA. Healthcare Entrepreneur. Author ”A Philanthropist Without Money” Driven by an inherent desire for knowledge and creative thinking, I harnessed my “Mid Life” energies to becoming a student again, challenging myself to take an executive course in ‘Global Healthcare Innovation’ from Harvard Business School and a Master’s degree in Entrepreneurship from the University of South Florida. Not satisfied with personal success alone, now I’m on a mission to help other aspiring entrepreneurs through mentoring, nurturing, raising funding, and connecting people with more possibilities.