नया साल, नयी प्रेरणा “restart”

नये साल पे कुछ लिखने की सोच रहा था। अचानक मन किया कोई नयी हिन्दी मूवी देख लेते है फिर लिखेंगे।

मनोज की कहानी हॉटस्टार पे देखी। वाक़ई में क्या फ़िल्म बनाई है। पूरी फ़िल्म देखते वक़्त पता नहीं कितनी बार मेरे आँखों में आंसू उतरे। नाम से ऐसा लगता था कि शायद मेरी कहानी हों।

में भी १२ वी में फेल हुआ था। पिताजी की ज़िद थी इंजीनियर बनूँ , विषय बदला ओर बड़ी मुश्किल से आर्ट्स में ग्रेजुएशन हो पाई। दिल्ली में एक एमबीए इंस्टिट्यूट में पढ़े जिसमें हमारा एडमिनिस्ट्रेटर ख़ुद लड़कियों को एग्जाम से पहले पर्चे लीक करता था। वो पर्चे हमारे हॉस्टल में पहुँच जाते थे। यह सब देख कर मन दुखी होता था और एक दिन में प्रिंसिपल के कमरे में शिकायत करने पहुँच गया। कई दिनों तक में कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया। सारे दोस्त हंसते थे। वो सदमा बहुत सालों तक मेरे मन पे घाव बन के बैठा रहा।

क़िस्मत से किसी तरह अमेरिका पहुँच गये ओर फिर किया रीस्टार्ट। आगे तो आपको पता ही है। बस यहीं संदेश है इस फ़िल्म में।

जीवन में बहुत मौक़े ऐसे आते है जहां पे आपके साथी ओर परिवार कैसे आपके प्रति react करते है। उसपे आपकी आने वाली ज़िंदगी का दारोमदार होता है। पत्नी , बच्चे ओर माता पिता यह सभी वो रिश्ते है जो बिना किसी अपेक्षा के आपको प्रेरित करने चाहिए । अगर यह रिश्ते रूठ जाए तो इंतज़ार करना चाहिए उस पल का जब आप ख़ुद से रीस्टार्ट कर सके।

इस फ़िल्म में ऐसे कई मौक़े आए जब मनोज ने पूरे परिवार का ढाँढस बढ़ाया सिर्फ़ अपनी समझदारी से , शायद वही उसकी सच्ची शक्ति थी जो उसे प्रेरित करती रही और अंत में सफलता हाथ लगी।

जिन दर्शकों ने पिछले पूरे साल में जवान, पठान और डंकी जैसी फ़िल्मो में हजारों करोड़ रुपये शाहरुख़ को परोस के दे दिये अगर वही कुछ करोड़ युवा 12th fail से प्रेरणा ले ले तो पता नहीं कितने हज़ारों करोड़ लोगो का भविष्य सुधर जाएगा। इस फ़िल्म में मेरे दो पसंदीदा चीजें भी है। एक दृष्टि इंस्टिट्यूट के संचालक और दूसरी अटल जी की कविताएँ।

कुल मिला कर पिछले दो बरसों में शायद पहली अच्छी फ़िल्म देखने को मिली। अगर जीवन में किसी भी वजह से भटक गये हो तो किसी मोटिवेशन गुरु के पास जाने के बजाय यह फ़िल्म देख लो।

कल से नया साल शुरू होने वाला है। आपको किस दिशा में जाना है ? यह आपको तय करना है। आने वाला साल आप सबको मुबारक हो। #happynewyear2024 #HappyNewYear #12thfailmoviereview #12thfail #VidhuVinodChopra Vikas Divyakirti Vidhu Vinod Chopra Films

Hindi poetry

Kunal Jain View All →

Made in India, Serving Humanity, Living in Safety Harbor Florida, USA. Healthcare Entrepreneur. Author ”A Philanthropist Without Money” Driven by an inherent desire for knowledge and creative thinking, I harnessed my “Mid Life” energies to becoming a student again, challenging myself to take an executive course in ‘Global Healthcare Innovation’ from Harvard Business School and a Master’s degree in Entrepreneurship from the University of South Florida. Not satisfied with personal success alone, now I’m on a mission to help other aspiring entrepreneurs through mentoring, nurturing, raising funding, and connecting people with more possibilities.

1 Comment Leave a comment

  1. There is a need for more such films rather than pure “junk entertainer”. I’m not trying to disregard for people to unwind but if there is something that can transform people’s life, it is a game and life changer; certainly, worth spending your time on! Thanks for sharing your thoughts on the movie.

    Liked by 1 person

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.